राष्ट्रपति मुर्मू को “राष्ट्रपत्नी” बोलने पर संसद में हंगामा, अधीर रंजन बोले – चूक से एक लफ्ज निकल गया

Spread the love

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा आपत्तिजनक बयान पर राजनीति तेज हो गई है। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है और माफी की मांग कर रही है। गुरुवार को इस मामले में लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास जाकर बात की।

द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' बोलने पर संसद में भारी हंगामा, अधीर रंजन के बोल पर बुरी फंसी कांग्रेस

दरअसल सोनिया गांधी से ईडी के द्वारा पूछताछ को लेकर हो रहे कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के दौरान एक निजी चैनल से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग किया था। इसको लेकर लोकसभा में भाजपा सांसदों ने “सोनिया गांधी, माफी मांगें” के नारे लगाए। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया, “सोनिया गांधी जी, आपने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक महिला के अपमान को मंजूरी दी।”

National Herald case: Sonia Gandhi grilled by ED for over 6 hours, summoned  again on Wednesday | India News | Zee News

पत्रकारों ने सवाल किया कि आपने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा तो क्या आप माफी मांगेंगे? इसपर अधीर रंजन चौधरी ने कहा- “चूक से एक लफ्ज निकला था, कल ही पत्रकारों से कहा था कि एक बार चूक हुई है। कई मीडिया से बातचीत हुई है, पहले किसी ने नहीं कहा न किया ऐसा। पहले कहा राष्ट्रपति फिर उसी के साथ निकल गया राष्ट्रपत्नी। गलती से एक बार ही कहा था, इसपर माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।”

Adhir Ranjan Chowdhury Issues Clarification Over His Rashtrapatni Remark,  Calls It 'Slip Of Tongue'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “कल और परसों लगातार हम लोग जब विजय चौक की तरफ जब प्रदर्शन कर रहे थे तो मीडिया ने सवाल किये थे। तब भी हमने दोहराया था कि हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। इसी दौरान मुंह से राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी निकल गया। हमने तुरंत मीडिया को ढूंढा कि इस चूक को न दिखाएं पर कोई न मिला।

Parliament Monsoon Session LIVE Updates: Congress's Adhir Ranjan  Chowdhury's Rashtrapatni Remark Sparks Uproar In Parliament

हम जानते हैं कि हिंदुस्तान का राष्ट्रपति चाहे वो ब्राह्मण हो, मुसलमान हो या आदिवासी हो हमारे लिए वो राष्ट्रपति है। अचानक एक बार निकल चुकी है तो मैं क्या करूं? एक बार निकली है ये बात, ये गलती से हुई चूक है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी तिल का ताड़ बना रही है। आप लोग देखो न वीडियो कि गलती से निकली थी ये बात। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी माफी मांगने के सवालों को अनदेखा करते हुए भी नजर आए।

वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही इस मामले पर माफी मांग चुके हैं। सोनिया गांधी के दावों के विपरीत कांग्रेस नेता का बयान अब पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें : Yogi Adityanath या गडकरी हो सकते हैं अगले पीएम – मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, कहा क्या मोदी RSS मुख्यालय पर भी फहरायेंगे तिरंगा

 393 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rishi Sunak ने चीन को बताया था खतरा तो भड़के ग्लोबल टाइम्स ने दी चेतावनी - अपनी हद में रहकर लड़ें चुनाव

Thu Jul 28 , 2022
Spread the loveRishi Sunak : ब्रिटेन की कमान ऋषि सुनक के हाथ में होगी या लिज ट्रस को कामयाबी मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। अलग अलग विषयों पर दोनों नेता अपनी राय रख रहे हैं। खासतौर से चीन के मुद्दे पर ऋषि सुनक ने अपनी राय रखी […]

You May Like