Uttarakhand : देहरादून में सहायक अध्यापक (LT) परीक्षा पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए शुरु हुआ अनिश्चितकालीन धरना, भूख हड़ताल की भी चेतावनी

Spread the love

Uttarakhand : देहरादून में एलटी परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। इस धरने को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है। अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरा ही नहीं कराना चाहती।

उनका कहना है कि जब तक सरकार हमारे मामले का संज्ञान लेकर न्यायालय से बहाल नहीं करा देती तब तक हम सभी क्रमिक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। और अगर न्यायालय में आगामी 24 जून को सरकार के द्वारा मजबूत पैरवी नहीं होती है तो हम भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य हो जायेंगे।

 

कला वर्ग का परिणाम अभी तक नहीं हुआ जारी –

Uttarakhand : आपको बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के विभिन्न विषयों पर दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 1431 पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसकी परीक्षा 8 अगस्त 2021 को सम्पन्न हूई और इसका परिणाम 31 दिसम्बर 2021 को आयोग द्वारा घोषित किया गया था। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि कला वर्ग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है।

इस रिजल्ट में जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया था वे लोग कुछ प्रश्नों पर आपत्ति को लेकर कोर्ट चले गये थे। कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर आयोग से 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा था। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने अपने ढुलमुल रवैये के मुताबिक काफी देर में अपना जवाब दाखिल किया।

Uttarakhand : परीक्षा का परिणाम आये छह महीने से ज्यादा हो चुका है ऐसे में अभ्यर्थियों ने आयोग पर आरोप लगाया है कि अब आयोग ने कुछ विषयों को छोड़कर अन्य विषयों की प्रक्रिया को बहाल करने जा रही है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया को बहाल किया जाना चाहिए। नहीं तो यह बाकी विषयों के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा।

यह भी पढ़ें : Govt. Jobs : खुशखबरी! मोदी सरकार देश के युवाओं को अगले 1.5 साल में देगी 10 लाख सरकारी नौकरी

धरनारत अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 24 जन को होनी है। सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अभ्यर्थी रैली भी कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री से भी मिले लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुआ।

Uttarakhand : अभ्यर्थियों ने उत्तराखण्ड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर सरकार हमारी नियुक्ति प्रक्रिया को बहाल नहीं कराती है तो हम अनिश्चितकालीन धरने के बाद भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।

यह भी पढ़ें : History of June 16 : मिथुन चक्रवर्ती ने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से रचा ली थी शादी, जानिए आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme के ऐलान के बाद से ही पूरे देश में चल रहा उग्र प्रदर्शन, कैमूर में ट्रेन की एक बोगी फूंकी

 485 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AIDS का भी इलाज अब हो जायेगा संभव, बस एक ही इंजेक्शन होगा असरदार

Thu Jun 16 , 2022
Spread the loveAIDS : एड्स (Aids) को अबतक लाइलाज बीमारी माना जाता है। वर्ष 1981 में एड्स की खोज से अब तक लगभग 30 करोड़ लोग जान गवां बैठे हैं।दुनिया में लाइलाज मानी जाने वाली बीमारी एड्स के उपचार को लेकर इजरायल के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों […]

You May Like