Vikramaditya Singh: कंगना के खिलाफ कांग्रेस से कौन लड़ेगा चुनाव, कंगना ने कही यह बात

Spread the love

Vikramaditya Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर क्षेत्र जोरो से तैयारियां हो रही है, पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी क्रम में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल को लेकर बड़े फैसले हुए। बैठक में हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जो बीजेपी प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है।

दरअसल, मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने पार्टी की ओर से दो-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। मंडी की सीट पर विक्रमादित्य के नाम पर सहमति बनी है। कंगना रनौत के प्रत्याशी घोषित होने से पहले मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहीं कंगना की उम्मीदवारी घोषित होने पर प्रतिभा ने कहा था कि उनके टिकट पार्टी आलाकमान फैसला लेगी।

विक्रमादित्य को लेकर कंगना ने कही थी यह बात

कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह की उम्मीदवारी को ऐसे वक्त में फैसला लिया। कंगना ने कहा था कि वह कई बार दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं। वह जल्द ही हमारी टीम में होंगे। वहीं, दो दिन पहले मंडी में कंगना ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं।

कंगना के बयान पर कड़ी आपत्ति

विक्रमादित्य सिंह राज परिवार से आते हैं। इस वजह से कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में अभी वह (कंगना) नई हैं। उन्हें सलीका सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Maharashtra News: गज़ब! QR कोड से मिला लापता बच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला?

 78 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Weather Update: कुछ ही घंटों में होगी इन राज्यों में बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Sat Apr 13 , 2024
Spread the loveWeather Update:  देश के राज्यों में बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आईएमडी की ओर से शनिवार यानी 13 अप्रैल संभावना जताई गई है कि अगले तीन घंटों के अंदर उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं […]

You May Like