अकोला के बाद अहमदनगर में भड़की हिंसा, जमकर हुआ पथराव, नागपुर में अलर्ट

Spread the love

अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में हुई हिंसा के बाद नागपुर जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नागपुर जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस पैनी नजर रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक के बाद कमिश्नर ने सशस्त्र पुलिस की गश्त और शांति बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया।

Akola Violence: अकोला में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच झड़प, शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू | LatestLY हिन्दी

महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील ‘ओल्ड सिटी’ इलाके में शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई झड़प के संबंध में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे शहर में इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के साथ ही विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।

दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी

अकोला में हिंसा की घटना सामने आने के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी रविवार रात दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें पुलिस वाले भी घायल हो गए। शेवगांव कस्बे में छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव की यह घटना हुई। जिसके बाद भीड़ ने दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठियों का सहारा लेना पड़ा। इस हिंसक झड़प में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। जुलूस छत्रपति शिवाजी रात करीब 8:00 बजे महाराज चौक पहुंचा, तभी अचानक एक गुट ने जुलूस की दिशा में पथराव कर दिया,  जबकि दूसरे गुट का कहना है कि धार्मिक स्थल पर पहले भी पथराव किया गया था। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका।

अकोल में धारा-144 लागू

अकोला की जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया। ताकि लोगों को गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने से रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने बताया कि किसी सोशल मीडिया मंच पर एक धार्मिक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद हिंसा हुई।

फिलहाल हालात काबू में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। राउत ने बताया कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और हालात अब काबू में हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार जवान अकोला में तैनात

राउत ने बताया कि घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है। राउत ने नागरिकों से अपील की कि वे घबराए नहीं और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

यह भी पढ़ें : http://History of may 15 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 217 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dhirendra Shastri ने की श्रद्धालुओं से हनुमंत कथा में नहीं आने की अपील, जानिए क्यों

Mon May 15 , 2023
Spread the loveपटना: पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में बागेश्वर बालाजी सरकार का लगने वाला दिव्य दरबार आज रद्द कर दिया गया है। दरअसल, पंडित Dhirendra Shastri नौबतपुर के तरेत मठ में पिछले 2 दिनों से हनुमंत कथा सुना रहे हैं। इसी बीच कथा के दूसरे दिन रविवार को […]

You May Like