Himanchal Pradesh में 12 नवंबर को होगा मतदान, 8 दिसंबर को होगी काउंटिंग

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए एक चरण में चुनाव होगा। 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

Image

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने पीसी में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इलेक्शन फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे। कोविड की स्थिति अब बड़ी चिंता नहीं, लेकिन एहतियाती कदम जारी रखे जाएंगे।

चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो जाएगी। जबकि 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं 27 अक्टूबर को चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की जांच करेगा, जबकि 29 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। 12 नवंबर को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों की घोषणा होगी।

Image

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब युवाओं को मतदाता के रूप में नामांकन के लिए साल में 4 मौके मिलेंगे। मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए 4 बार अप्लाई कर सकेंगे। 17 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए भी अग्रिम आवेदन सुविधा उपलब्ध होगी।”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शाम 5 बजे के बाद चुनावी राज्य में किसी भी प्रकार के कैश की आवाजाही नहीं होगी और बैंकों को भी निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी फेक न्यूज़ फ़ैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : देश को 10 नवंबर को मिलेगी 5वीं Vande Bharat Train, जानिए किन राज्यों को होगा फायदा

 306 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gyanvapi Case में हिंदू पक्ष को लगा झटका! शिवलिंग की नहीं होगी कार्बन डेटिंग, सभी मांग खारिज

Fri Oct 14 , 2022
Spread the loveज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष को झटका लगा है। मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक जांच की मांग को वाराणसी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हिंदू पक्ष ने कार्बन डेटिंग की मांग की थी। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के साथ ही […]

You May Like