WBSSC Scam : शिक्षक भर्ती घोटाले में TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में नहीं कर रहे थे सहयोग

Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने राज्य में स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में भट्टाचार्य की कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। बता दें कि, कभी माणिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे।

ईडी ने उनको सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का कहना है कि पूरी रात चली पूछताछ के दौरान उनके बयान में तालमेल नहीं होने और पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में मंगलवार तड़के उनको गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

WBSSC Scam: TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने किया अरेस्ट, घंटों पूछताछ के बाद कसा शिकंजा

ईडी के सूत्रों का कहना है कि माणिक ने भर्ती घोटाले से संबंधित जो दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंपे थे उनमें कई गड़बड़ियां थीं। उस बारे में ही उनसे पूछताछ की जा रही थी।

ईडी ने पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव रहे पार्थ चटर्जी के मामले में जो आरोपपत्र दायर किया था उसमें भी माणिक का नाम था। उसमें आरोप लगाया गया है कि माणिक ने उम्मीदवारों से पैसे लेकर उनको नौकरियां दी थीं। पार्थ भी यह बात जानते थे. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।

पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता के एक और ठिकाने पर ED की रेड, तोड़े ताले -  School jobs scam ED raids another flat of arrested Arpita Mukherjee Partha  Chatterjee bengal ntc - AajTak

ईडी के एक अधिकारी बताते हैं, “आरोपपत्र दायर होने के बाद ईडी की ओर से समन नहीं भेजने के बावजूद माणिक ने बीते 21 सितंबर को खुद ईडी के अधिकारियों को कई दस्तावेज सौंपे थे। उन दस्तावेजों की जांच चल रही थी।”

सीपीएम नेता और एडवोकेट विकास रंजन भट्टाचार्य कहते हैं, माणिक गिरफ्तारी से बचने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। ईडी ने उनको गिरफ्तार कर ठीक किया है। उम्मीद है आगे और लोगों की भी गिरफ्तारियां होंगी।

अब माणिक को मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पार्थ चटर्जी (Parth Chatarejee) के बाद, भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती से संबंधित कथित घोटाले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे टीएमसी विधायक हैं।

यह भी पढ़ें : D Y Chandrachud होंगे देश नए CJI, इनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी रह चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

 401 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जब दो बार PM बनते-बनते रह गए Mulayam Singh Yadav, जानिए किसने किया नेताजी का सपना चकनाचूर!

Tue Oct 11 , 2022
Spread the loveनेताजी के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन ( mulayam singh yadav )हो गया। और आज सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उत्‍तर प्रदेश की राजनीति (UP Politics) में उन्‍होंने वह ऊंचाई हासिल की जो किसी भी नेता के […]

You May Like