पश्चिमी मीडिया ने Deepika Padukone को बताया ब्राज़ीलियाई मॉडल, मीडिया चैनल पर फैंस ने निकाली जमकर भड़ास

Spread the love

13 मार्च को लॉस एंजिल्स में हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहचान गलत बताई गई। इस दौरान विदेशी मीडिया चैनल ने उनकी पहचान हॉलीवुड मॉडल कैमिला अल्वेस बताई। विदेशी मीडिया के इस रवैये पर दीपिका के फैंस भड़क उठे और ट्वीट के जरिए चैनल को खरी खोटी सुना डाली।

Oscars 2023: Fashion magazine mistakes Deepika Padukone for a Brazilian  model; netizens say, 'They do look alike' | Hindi Movie News - Bollywood -  Times of India

दरअसल ने दीपिका के फोटो पर उनकी पहचान कैमिला अल्वेस बताई गई है, जो कि एक ब्राजीलियन मॉडल हैं। इस पर भड़के फैंस ने कहा कि दीपिका खुद ही इंटरनेशनल सिनेमा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। इसके बावजूद अगर विदेशी मीडिया उन्हें नहीं पहचान पाता है, तो यह सरासर नस्लवाद और मीडिया चैनल की सरासर लापरवाही है।

Image

दीपिका के फैंस ने मीडिया चैनल पर निकाली भड़ास

गेट्टी मीडिया चैनल को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘ये दीपिका पादुकोण हैं, न कि कैमिला अल्वेस।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ये हैं पठान की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण। 2 महीने पहले उनकी फिल्म के लिए भारत में उनका बहिष्कार किया गया था और आज उन्होंने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आज बॉयकॉट गैंग को शर्म आनी चाहिए।

एक अन्य फैन ने लिखा- गेट्टी इमेज, ये दीपिका पादुकोण है। आप शायद कन्फ्यूज हो कि ये कैमिला अल्वेस हैं। आपको बता दूं कि दीपिका खुद में ही काफी फेमस हैं। उनके 72 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Paris की सड़कों पर फैला है 5600 टन कचरा, एक हफ्ते से नहीं उठायाकूड़ा, सफाईकर्मियों के विरोध की क्या है वजह

 256 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई पर काबू पाने के लिए 10 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने जा रही है केन्द्र सरकार, 15 मार्च को होगा ई-ऑक्शन

Tue Mar 14 , 2023
Spread the loveसरकारी कंपनी एफसीआई (FCI) ई-ऑक्शन के छठे चरण में थोक उपभोक्ताओं को 10.13 लाख टन गेंहू की बिक्री करेगी। ये ई-ऑक्शन बुधवार को होगा और इसे सरकार की ओर से गेहूं और आटे की कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बता […]

You May Like