Rahul Gandhi की क्यों बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा मामला, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Spread the love

रांची: कर्नाटक चुनाव में कंग्रेस की जीत के बाद से Rahul Gandhi की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन, ये चर्चा कर्नाटक से हजारों किलोमीटर दूर झारखंड में Rahul Gandhi की चर्चा अदालत में दूसरी वजह से हो रही है। बता दे कि Rahul Gandhi के खिलाफ झारखंड में कुल तीन न्यायिक मामले चल रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में राहत के लिए Rahul Gandhi झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे। इसके बाद क्वैशिंग याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। तारीख दर तारीख चल रही इस सुनवाई में मंगलवार 16 मई को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई और इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

India's Rahul Gandhi says he won't stop asking Modi questions | Arab News

बता दें कि अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में चाईबासा कोर्ट में जो शिकायत दर्ज की गई थी। उसको लेकर Rahul Gandhi की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की गई है।  जिस पर अगली सुनवाई 18 मई को होनी है। दरअसल, अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में प्रार्थी नवीन झा की ओर से रांची सिविल कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए निचली अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया था। Rahul Gandhi निचली अदालत के इसी फैसले के खिलाफ राहत को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हैं।

 सारे मोदी चोर हैं- Rahul Gandhi का बयान

दरअसल, झारखंड में Rahul Gandhi के खिलाफ कुल तीन मामले हैं। जिनमें एक मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब Rahul Gandhi ने यह बयान दिया था कि “सारे मोदी चोर हैं”। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने कोर्ट में मामला दर्ज किया था। मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में भी Rahul Gandhi  की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की थी। लेकिन, कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया और अब इस मामले में भी निचली कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बयान

दूसरा और तीसरा मामला Rahul Gandhi के उस बयान से है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में यह बयान दिया था कि “कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता, बीजेपी में ही कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है”। Rahul Gandhi के इस बयान को लेकर देशभर में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे। झारखंड में भी चाईबासा और रांची में शिकायत को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे।

क्वैशिंग याचिका को सुरक्षित रखा गया

चाईबासा में शिकायतकर्ता प्रताप कुमार ने इसको लेकर चाईबासा कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। वहीं रांची में शिकायतकर्ता नवीन झा की ओर से कोर्ट में इस मामले के खिलाफ शिकायत की गई थी।Rahul Gandhi की ओर से इन दोनों मामले को खत्म करने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दायर की गई है। जिस पर तारीख के अनुसार लगातार सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें: http://New Parliament building: जानें कब होगा नए संसद भवन का उद्घाटन?

 215 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of may 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Wed May 17 , 2023
Spread the loveHistory of May 17: 17 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –  ब्रिटेन ने 1756 में फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की। ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए 1769 में बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए। विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत 1865 […]

You May Like