आँस्कर 2023 क्यों नही भेजी गयी राँकेट्री? आर माधवन ने गुजराती फिल्म छेल्लो शो पर कही बड़ी बात

Spread the love

ऑस्कर 2023 की चर्चा शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री भी भेज दी गई है। ऐसे में ‘छेल्लो शो’ का नाम हर खबर, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके बाद चारों ओर RRR, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के चाहने वाले थोड़ा निराश लग रहे हैं। जहां विवेक अग्निहोत्री फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव दिखाई दिए।

वहीं आर माधवन ने ‘रॉकेट्री’ के सिलेक्ट न होने पर सबके सामने अजीबो-गरीब बात बोल दी। आर माधवन ने भी कह दिया है कि उनकी मूवी ‘रॉकेट्री’ को भी भेजना चाहिए था। हालांकि, ये बात उन्होंने हल्के मिजाज में कही, जबकि विवेक बोले कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है।

R Madhavan News in Hindi, R Madhavan Latest News, R Madhavan News

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें इन सब बातों की परवाह नहीं है. उन्होंने गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ के निर्माताओं को ऑस्कर के लिए जाने की कामना की। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। मुझे इन सब बातों की परवाह नहीं है। जब ऑस्कर के लिए एक स्वतंत्र फिल्म की बात आती है, तो यह निर्माताओं को तय करना होता है।’

गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई है। आर माधवन और उनके को-एक्टर दर्शन कुमार ने (मजाक में) कहा कि ‘रॉकेट्री’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी विचार किया जाना चाहिए। आर माधवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रॉकेट्री और द कश्मीर फाइल्स भी भेजनी चाहिए।’ इसके बाद उन्होंने आगे कहा, ‘वो (दर्शन) द कश्मीर फाइल्स के लिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं।

मैं ‘रॉकेट्री’ के लिए कैंपेन शुरू कर रहा हूं।’ हालांकि, इसके बाद माधवन बोले, ‘नहीं। उन्हें शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वो जाएंगे और जीतकर हमें प्राउड फील कराएंगे। ये समय है कि हम फिल्म इंडस्ट्री में उतना ही अच्छा काम करें, जितना हम एक देश के रूप में करते हैं।’

यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती के फिजिकल में चयनित अभ्यर्थियों की 13 नंवबर को होगी लिखित परीक्षा

 535 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of September 23 : हिन्दी के सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Fri Sep 23 , 2022
Spread the loveHistory of September 23 : 23 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – रूस और तुर्की के बीच बेलग्रेड शांति समझौते पर 1739 में हस्ताक्षर। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1803 को असाये के युद्ध में मराठा सेना को हराया। रूसी युद्धपोत लेफर्ट फिनलैंड की खाड़ी में 1857 को आये […]

You May Like