UP विधानसभा में शीतकालीन सत्र है जारी, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को दी जा रही श्रद्धांजलि, सत्र से पहले धरने पर बैठे सपा विधायक

Spread the love

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र तीन दिन 5 से 7 दिसंबर तक चलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह साल का तीसरा सत्र है और इसमें तीन बैठकें होने की संभावना है। इसमें पूर्व मुख्‍यमंत्री विधानसभा में मौजूद सीएम योगी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि, भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है। मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।

विधानसभा सत्र से पहले धरने पर बैठे सपा विधायक

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन। से पहले सपा विधायकों ने उप चुनावों को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया। पांच से सात दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

योगी कैबिनेट बैठक में पूरक बजट पेश

उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले सीएम आवास पर मंत्री पहुंच गए हैं. कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट पास हो गया है।

यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर यानी आज से शुरू होगा. सत्र से पूर्व यानी 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सत्ता पक्ष की ओर से अपनी बात रखी. वहीं अखिलेश यादव की जगह सपा से मनोज पांडे बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस से आराधना मिश्रा, बसपा से उमाशंकर सिंह, राजा भैया और ओमप्रकाश राजभर भी बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election 2022 : दूसरे चरण का मतदान है जारी, सुबह 9 बजे तक 4.75% हुई वोटिंग, PM-HM समेत कई नेताओं ने किया मतदान

 290 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Khan Sir ने बताया 'सुरेश' और 'अब्दुल' के जहाज उड़ाने पर बदल जाता है वाक्य का अर्थ, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने की गिरफ्तारी की मांग

Mon Dec 5 , 2022
Spread the loveप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीके के कारण बहुत जल्दी ही देशभर में मशहूर हो गए। पटना के रहने वाले खान सर यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं। उनकी एक वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और शेयर करते हैं। अपने देसी […]

You May Like