रात में किसके साथ होटल आई थीं Akansha Dubey? ‘सुसाइड’ से पहले का CCTV फुटेज आया सामने

Spread the love

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के पहले का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस के साथ संदीप सिंह होटल में जाता दिख रहा है। दोनों रिसेप्शन से होते हुए कमरा नंबर 105 की गैलरी तक आते हैं। फिर कमरे में चले गए। बता दें कि संदीप सिंह आकांक्षा और इस केस में आरोपी सिंगर समर सिंह का कॉमन फ्रेंड है। सारनाथ थाने की पुलिस ने आकांक्षा की मां मधु दुबे को यह जानकारी दी है।

सुसाइड से पहले इस शख्स के साथ देखी गईं थी एक्ट्रेस, CCTV फुटेज आया सामने -  News Nation

लेकिन आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey Death) की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है. आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के 6 दिन बीतने के बाद भी आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह फरार हैं. इसी बीच उस शख्स का भी वीडियो सीसीटीवी कैमरे के जरिए सामने आ गया है, जिसके साथ आकांक्षा दुबे होटल आई थीं. ये शख्स आकांक्षा को होटल के रूम में लेकर गया और वहां कुछ देर तक रूका था. सीसीटीवी फुटेज में संदीप सिंह नाम का एक युवक दिखा, जो आकांक्षा दुबे के साथ रविवार रात लगभग 1:50 बजे एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी से होटल के गेट तक आते हैं. फिर ब्लू जींस और काले रंग की टॉप में आकांक्षा, संदीप सिंह के साथ होटल के अंदर जाती है. रिसेप्शन से होते हुए दोनों 105 नंबर कमरे की गैलरी तक आते हैं उसी के बाद आकांक्षा दुबे की मौत हुई थी।

फिर आकांक्षा अपने बैग में चाभी खोजती है. चाभी मिलने के बाद वह कमरे में चली जाती है. उसके पीछे संदीप सिंह भी कमरे में उसके साथ चला जाता है. बताया जाता है कि कुछ वक्त बिताने के बाद संदीप सिंह कमरे से निकलकर अपनी कार में सवार होकर वापस चला गया.संदीप के होटल छोड़ने के कुछ मिनट बाद, आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और उन्हें फूट-फूट कर रोते देखा गया।

इसी बीच शुक्रवार दोपहर एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने परिजन और समर्थकों के साथ सारनाथ थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने और होटल मैनेजमेंट पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटी को समर सिंह ने मारा है। पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है, बल्कि आरोपियों के प्रति लचर है।

जिन 3 को हिरासत में लिया था, उनको पुलिस ने छोड़ा

आकांक्षा दुबे शनिवार रात मंडुआडीह स्थित माली कुंज क्लब में एक पार्टी में शामिल होने गई थीं। देर रात को वह होटल आई थीं। फिर कुछ घंटे बाद उन्होंने फांसी लगा ली। आकांक्षा के साथ मंडुआडीह निवासी अरुण पांडेय व उनकी पत्नी श्रद्धा कार में कुछ दूर आई थीं। बाद में तारापुर चितईपुर निवासी संदीप अपनी कार से आकांक्षा को होटल छोड़ने गया था।

सुसाइड के बाद पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बयान भी दर्ज किए थे। हालांकि, मंगलवार रात पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया। पुलिस ने जांच होने तक बिना अनुमति वाराणसी के बाहर नहीं जाने की चेतावनी दी है। अब तक की जांच में इन तीनों का कोई इंवॉल्वमेंट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : History of april 1st : RSS के संस्‍थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 387 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसकी होगी IRON MAN की थूकी हुई चूइंग गम! 33 लाख में बिकने को तैयार है

Sat Apr 1 , 2023
Spread the loveएक वक्त था जब भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की गाड़ी कहीं से गुजरती थी तो उनकी महिला फैंस उस जगह की मिट्टी को उठाकर अपने मांग में सिंदूर की तरह भर लिया करती थीं. देव आनंद पर काले कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था […]

You May Like