BJP ने नुपुर शर्मा पर की बड़ी कार्रवाई, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए हुईं निलंबित

Spread the love

BJP : नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। उन्होंने कहा, ‘भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है।’

Islamists call for the murder of BJP's Nupur Sharma on Twitter spaces

इसी क्रम में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है। नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया गया है। नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं। नूपुर शर्मा को छ साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया है।

पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं, जो किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाए –

BJP : इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती। नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच BJP महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

Only 3 legislators demanded removal of Yediyurappa: Arun Singh | Deccan  Herald

उन्होंने कहा, ‘BJP न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है।’ BJP की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए इस बयान में किसी घटना या बयान का उल्लेख नहीं है। उल्लेखनीय है कि शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिम समाज में रोष है। सिंह ने कहा, ‘भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में हर धर्म पुष्पित व पल्लवित हुआ है। BJP सर्व पंथ समभाव को मानती है। BJP किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती।’

यह भी पढ़ें : Kanpur Violence : BJP किसी भी धार्मिक भावना के अपमान के खिलाफ, पार्टी ने नुपुर शर्मा के बयान से किया किनारा

BJP : उन्होंने कहा कि देश के संविधान की भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है। सिंह ने कहा, ‘आजादी के 75वें वर्ष में, इस अमृत काल में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को निरंतर मजबूत करते हुए, हमें देश की एकता, अखंडता और देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है।’

Arun Singh failed to end factionalism in party Working style increased BJP  concern | पार्टी में गुटबाजी खत्म करने में अरुण सिंह फेल! कार्यशैली ने  बढ़ाई BJP की चिंता | Hindi News, जयपुर

 421 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Arvind Kejariwal ने कश्मीरी पंडितों के लिए उठाई 4 मांगे, कहा मीटिंग नहीं एक्शन चाहिए

Sun Jun 5 , 2022
Spread the loveArvind Kejariwal : कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर की जा रहीं हत्याओं के मामलों में बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘जन आक्रोश रैली’ आयोजित कर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान दिल्ली […]

You May Like