दीपिका पादुकोण ने व्हाइट रफल साड़ी में बढ़ाई देश की शान..

Spread the love

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्विटवल यानी कान्स की शुरुआत 17 मई से  से हो चुकी हैं। ये फेस्टिवल 17 से लेकर 28 मई तक होने वाला है। ऐसे में रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं तक ने अपना जलवा बिखेरा। अब कांस के आखिरी दिन भी दीपिका पादुकोण ने अपने लुक्स से तारीफें बटोरी हैं।

दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रेडिशनल लुक में लोगों के दिल जीत रही हैं। कान्स के आखिरी दिन भी जाते-जाते दीपिका ने अपने खूबसूरत रेड कार्पेट लुक से पूरी दुनिया को अट्रैक्ट किया।

इन तस्वीरों में दीपिका को व्हाइट रफल साड़ी में देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने ब्रालेट स्टाइल मैचिंग ब्लाउज को टीमअप करके अपने लुक को बोल्ड बनाया है और व्हाइट मोती के हैवी नेकपीस के साथ लुक को रॉयल टच दिया है।

दीपिका पादुकोण की इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया। इस साड़ी को उन्होंने मोतियों के नेकलेस और खूबसूरत ईयररिंग्स से पेयर किया था। अदाकारा ने बालों का स्लीक बन बनाया था और बहुत ही हल्का मेकअप किया हुआ था, जो उनकी परफेक्ट ब्यूटी को दिखा रहा था। इसके अलावा बता दें कि दीपिका कान्स के 75वें एडिशन में 8 सदस्यों वाली जूरी में शमिल रहीं। उन्होंने कान्स में भारत को रिप्रेजेंट किया।

 418 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिंपल यादव को लेकर इतना बड़ा जोखिम उठाएंगे अखिलेश?

Sun May 29 , 2022
Spread the loveआगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से लगभग तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने तो यहां तक साफ कर दिया है कि आगमी राज्यसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से 3 उम्मीदवारों को ही […]

You May Like