लगातार 12वीं बार RJD के अध्यक्ष बने Lalu Prasad Yadav, इस दौरान तेज प्रताप ने श्याम रजक पर लगाया भद्दी गालियां देने का आरोप

Spread the love

एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हो रही है बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इसी बैठक में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने हाई वोल्‍टेज ड्रामा खड़ा कर दिया।

Bihar Politics: आरजेडी की बैठक में शामिल लालू यादव एवं पार्टी के बड़े नेता। तस्‍वीर: आरजेडी के सौजन्‍य से।

दिल्ली में हो रही इस हाई लेवल बैठक में उनकी श्‍याम रजक (Shyam Rajak) से भिड़ंत हो गई। बैठक से निकलकर तेज प्रताप ने बताया कि श्‍याम रजक ने उन्‍हें बहन की गाली दी। हालांकि, श्‍याम रजक ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उनकी अपनी पार्टी है, वे जो चाहें, आरोप लगाएं।

RJD के सम्मेलन में बवाल, लालू के बेटे तेज प्रताप यादव गुस्से में निकले, बोले - श्याम रजक ने बहन की गाली दी

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है। रविवार (9 अक्टूबर) को पहले दिन राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। वहीं, सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। रविवार को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में देश के 4000 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल हुए।

RJD President Lalu Prasad Yadav files his nomination for the post of party chief | 12वीं बार राजद सुप्रीमो बनेंगे लालू यादव, अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, PFI की तरह RSS

राजद की स्थापना के बाद से ही हैं अध्यक्ष: लालू प्रसाद यादव को पिछले महीने (सितंबर 2022) में ही आरजेडी का अध्यक्ष चुन लिया गया था। उस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण चौधरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि 9 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल काउंसिल की बैठक और खुले अधिवेशन में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि इसी दिन लालू यादव को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

Image

निर्विरोध चुने गए लालू यादव: गौरतलब है कि 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना से अब तक इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही हैं। सजायाफ्ता होने के बावजूद भी वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहे। जिसके बाद एक बार फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद की ताजपोशी हुई है। उन्हें निर्विरोध आरजेडी का अध्यक्ष चुना गया। लालू प्रसाद यादव इस पद के एक मात्र उम्मीदवार थे।

सुधाकर सिंह दिल्ली पहुंच गए, पिता जगदानंद बैठक में नहीं आए, आरजेडी में क्या चल रहा?

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी हुए शामिल: वहीं, दिल्ली में आयोजित आरजेडी की बैठक में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी पहुंचे। हालांकि उनके पिता और बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए। सुधाकर सिंह का कहना है कि वह अपने पिता के बारे में कुछ नहीं कह सकते। इस विषय पर पार्टी प्रवक्ता बात करेंगे। इसके साथ ही सुधाकर सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कोई नाराजगी नहीं है।

यह भी पढ़ें : केन्द्र सरकार जल्द लाने वाली है नया श्रम कानून, बढ़ेगा पीएफ और बेसिक वेतन, हफ्ते में मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

 528 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात का गांव बनने जा रहा देश का पहला सोलर विलेज, PM मोदी के लिए क्यों खास है मोढेरा?

Sun Oct 9 , 2022
Spread the loveगुजरात का मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने 1026-27 में यहां सूर्य मंदिर बनवाया था। अब इसके खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है।गुजरात का मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। […]

You May Like