Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी थीं लिसा, डेब्यू एल्बम से ही बन गई थीं स्टार

Spread the love

नई दिल्ली, जेएनएन। Lisa Marie Presley Death: दिवंगत अमेरिकी अमेरिकी एक्टर, सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी लीसा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्हें लॉस एंजेलिस में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वह 54 वर्ष की थीं। उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर है। हर जेनरेशन के लोगों में खासकर युवाओं में उनके गाने काफी चर्चित थे। मैरी प्रेस्ली अपने टैलेंट के साथ ही अन्य वजहों से भी जानी जातीं थीं।

ग्रेसलैंड हवेली की थीं मालकिन

1 फरवरी, 1968 में जन्मीं लीसा, मेम्फिस में ग्रेसलैंड हवेली की मालकिन थीं। यह हवेली टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर जानी जाती थी, जो उनके पिता की थी।

2003 में की म्यूजिक एल्बम की शुरुआत

दिवंगत लीसा को बचपन से म्यूजिक का शौक था। उन्होंने 2003 में ‘टू हूम इट में कंसर्न (To Whom It May Concern)’ म्यूजिक एल्बम की शुरुआत की थी। उनके पहले ही गाने ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। इसके बाद 2005 में आया ‘नाओ वॉट (Now What)’। मैरी प्रैस्ली का यह एल्बम भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहा। दोनों गाने इतने ज्यादा पसंद किए गए कि टॉप 200 सॉन्ग्स में इन दोनों गानों को टॉप 10 में जगह मिली। इसके बाद मैरी प्रेस्ली के गानों का सिलसिला बढ़ता ही चला गया। यंग जेनरेशन के बीच उनके सॉन्ग्स काफी फेमस रहे हैं।

माइकल जैक्सन से की थी शादी

लीसा मैरी प्रेस्ली की जिंदगी काफी लेजेंड्री लेकिन थोड़ी सी कंट्रोवर्शियल भी थी। उन्होंने कुल चार शादियां की थीं। उनकी सबसे पहली 1988 में शादी अभिनेता डैनी कनौफ से हुई थी। डैनी से लीसा के दो बच्चे हैं, जिनका नाम राइली और बेंजामिन है। 1994 में इनका तलाक हो गया और तलाक के 20 दिन बाद लीसा ने दिवंगत माइकल जैक्सन से शादी कर ली। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी और 1996 में लीसा का माइकल जैक्सन से भी तलाक हो गया।

 262 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Budget 2023: बजट पूर्व तैयारियों के लिए पीएम मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, वित्त मंत्री भी मौजूद

Fri Jan 13 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम केंद्रीय बजट से पहले राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बजट से पहले, […]

You May Like