PM Kisan : प्रधानमंत्री आज किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के लिए जारी करेंगे 21000 करोड़ रूपए

Spread the love

PM Kisan : आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी होने वाली है। इसे खुद पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा। इसके लिए खुद पीएम मोदी शिमला पहुंच रहे हैं। यहां से वे हर जिले से चयनित लाभर्थियों से आधा घंटा संवाद करेंगे, जिसके बाद वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। ऐसे में इस योजना से जुड़े हर किसान का इंतजार आज खत्म होने वाला है। अब तक इस योजना की 10 किस्त जारी हो चुकी हैं, और अब ये 11वीं किस्त होगी।

PM Kisan eKYC Update, KYC Status Check Online, Last date

इसके तहत 21,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाएगी। इससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। यह इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त है, जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष 6000 रुपए यानी 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त के रूप में जारी किए थे।

PM Kisan : केंद्र सरकार ने इस स्कीम में कुछ बदलाव किया है। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किसानों को इस बार E-KYC अनिवार्य कर दिया गया। यह प्रक्रिया पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर की गई। E-KYC में अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस योजना की 11वीं किस्त E-KYC की वजह से लेट हो गई है।

PM Kisan eKYC, KYC update, Last date, OTP Solution

इस तरह आप चेक कर सकते हैं प्राप्त हुईं किस्तें –

PM Kisan : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर किसान कॉर्नर पर जाना है।
— अब किसान कॉर्नर में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुने।
— इसके बाद अपने मोबाइनल नंबर दर्ज करें।
— अब आपको गेट डाटा पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने लाभार्थी की सूची नजर आएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।

स्टेटस चेक करने के लिए क्या करें –

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं और दाएं साइड पर Farmers Corner में छोट-छोटे बॉक्स दिखई देंगे। पहले नंबर पर ई केवाईसी के लिए है। दूसरे पर ऑनलाइन रिफंड के लिए और तीसरे पर नए किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए। चौथे पर पर आधार और अन्य गलतियों को सुधारने के लिए बॉक्स होगा। पांचवें नंबर का बॉक्स आपका स्टेटस चेक करने के लिए है। घड़ी बने आइकॉन पर क्लिक करें।

 340 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jammu Kashmir : नहीं रूक रहे कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले, कुलगाम में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

Tue May 31 , 2022
Spread the loveJammu Kashmir : जम्मू कश्मीर मे सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने फिर एक कायराना हरकत की है। आतंकियों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हाईस्कूल की  हिंदू महिला शिक्षक पर हमला कर दिया। गोली लगने से महिला शिक्षक गंभीर रूप से […]

You May Like